ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

Tejas Express : तेजस एक्सप्रेस: देश की पहली ट्रेन जहां लेट होने पर यात्रियों को मिलता है मुआवजा; जानिए क्या है तरीका

देश में रोज़ाना लाखों लोग ट्रेनों से सफर करते हैं, लेकिन अधिकतर यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आईआरसीटीसी द्वारा संचालित तेजस एक्सप्रेस एकमात्र ट्रेन है, जिसमें लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा दिया जाता है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Sep 2025 04:03:40 PM IST

तेजस एक्सप्रेस मुआवजा

तेजस एक्सप्रेस मुआवजा - फ़ोटो FILE PHOTO

Tejas Express : भारत को “रेलवे का देश” कहा जाए तो गलत नहीं होगा। यहां हर दिन करोड़ों लोग यात्रा करते हैं और हजारों ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती हैं। छोटे सफर से लेकर लंबी दूरी की यात्रा तक, रेलवे आम नागरिकों की पहली पसंद बना हुआ है। ट्रेन यात्रा न केवल किफायती होती है बल्कि सुविधाजनक और आरामदायक भी होती है। यही कारण है कि हवाई सफर के विकल्प मौजूद होने के बावजूद लोग अब भी ट्रेनों पर भरोसा करते हैं।


हालांकि, भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी चुनौती समय पर ट्रेन चलाना है। मौसम खराब होने, तकनीकी खामी, ट्रैक में दिक्कत या कभी-कभी अप्रत्याशित कारणों की वजह से ट्रेनें अक्सर देरी से चलती हैं। कई बार यात्रियों को घंटों स्टेशन पर इंतज़ार करना पड़ता है। इससे उनके सफर और योजनाओं पर असर पड़ता है।


रेलवे ने यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए कुछ नियम बनाए हैं। अगर ट्रेन अत्यधिक लेट होती है और यात्री अपनी यात्रा रद्द करना चाहते हैं, तो उन्हें टिकट कैंसिल करने पर रिफंड मिल सकता है। लेकिन यह सुविधा सीमित है और यात्रियों को रद्द करने की प्रक्रिया अपनानी पड़ती है।


इसी बीच देश में एक ट्रेन ऐसी भी है, जिसने ट्रेन लेट होने की स्थिति में यात्रियों को मुआवज़ा देने की नई मिसाल कायम की है। यह ट्रेन है तेजस एक्सप्रेस।

तेजस एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की पहली प्राइवेट ट्रेन है, जिसे आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ऑपरेट करता है। आधुनिक सुविधाओं और शानदार सेवा के कारण यह ट्रेन यात्रियों के बीच खासा लोकप्रिय है।


तेजस एक्सप्रेस ने न केवल ट्रेन यात्रा को लक्ज़री अनुभव में बदला बल्कि यात्रियों को समय की गारंटी भी दी। आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन को खास बनाने के लिए एक अनोखा नियम लागू किया है। इसमें यह है कि अगर यह ट्रेन लेट होती है तो यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा। लेकिन उसके लिए आपको इसका नियम काननू समझना होगा। 


आईआरसीटीसी के अनुसार अगर तेजस एक्सप्रेस 1 घंटे लेट होती है तो यात्रियों को ₹100 प्रति यात्री मुआवज़ा दिया जाता है। अगर तेजस एक्सप्रेस 2 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को ₹250 प्रति यात्री मुआवज़ा मिलता है। यह सुविधा यात्रियों को सीधा उनके टिकट बुकिंग वाले बैंक अकाउंट में दी जाती है। लेकिन,इसके लिए भी कुछ नियम कानून तय किए गए हैं। 


जब तेजस एक्सप्रेस देरी से चलती है, तो यात्रियों के मोबाइल पर आईआरसीटीसी की तरफ से एक लिंक भेजा जाता है। उस लिंक पर जाकर यात्री अपनी यात्रा से संबंधित जानकारी दर्ज करते हैं। इसके बाद आईआरसीटीसी भुगतान प्रक्रिया पूरी करता है और सीधे उसी अकाउंट में पैसे भेजता है, जिससे टिकट खरीदा गया था।यह पूरा प्रोसेस सरल और पारदर्शी है। यात्रियों को किसी अतिरिक्त आवेदन या जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता।


भारत में जहां अक्सर ट्रेनें लेट होती हैं और यात्री नुकसान झेलते हैं, वहीं तेजस एक्सप्रेस समय की पाबंदी और पारदर्शिता का प्रतीक है। हालांकि यह ट्रेन बहुत कम ही लेट होती है, लेकिन जब भी ऐसा होता है, तो यात्री न सिर्फ समय गंवाते हैं बल्कि उन्हें मुआवज़े का लाभ भी मिलता है। इस पहल ने भारतीय रेलवे के प्रति यात्रियों का भरोसा और मजबूत किया है। साथ ही, यह भविष्य की उन योजनाओं की झलक भी देती है, जहां ट्रेन सेवाओं को और आधुनिक और यात्री-हितैषी बनाया जा सकेगा।