1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Dec 2025 09:00:13 PM IST
ये क्या कह गये तेलंगाना के CM? - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: राजनीति में लोग भगवान तक को भी नहीं छोड़ रहे हैं। हिंदू धर्म और उनके भगवान को लेकर अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का विवादित बयान सामने आया है। जिसमें वो खुद अपने ही बयान को लेकर फंसते दिख रहे हैं। ऐसा आरोप है कि रेवंत रेड्डी ने हिंदू धर्म में कई भगवान होने का मजाक उड़ाया है। जिसे लेकर अब बीजेपी और बीआरएस उनसे माफी मांगने को कह रही है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर आरोप है कि उन्होंने हिंदू धर्म में कई देवताओं का मजाक उड़ाया है। तेलंगाना में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने हिंदू धर्म में कई भगवान होने की बात का मजाक उड़ाया और यहां तक बोल गए कि हनुमान अविवाहित लोगों के भगवान हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि कितने सारे भगवान में हिन्दू लोग विश्वास करते हैं? करीब तीन करोड़?
आखिर इतने सारे भगवान क्यों? इनके यहां तो अविवाहित लोगों का भी एक अलग भगवान है। जिन लोगों ने दो बार विवाह किया है, उनके लिए एक और भगवान है। वहीं, जो शराब पीते हैं उनके लिए एक अलग भगवान है। तेलंगाना के सीएम ने तो यहां तक कह दिया कि मुर्गियों की बलि चढ़ाने के लिए दूसरा भगवान और दाल-चावल के लिए दूसरा भगवान। हर ग्रुप का अपना एक अलग भगवान है।
रेवंत रेड्डी के इस बयान को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। बीजेपी और बीआरएस ने हिंदू आस्था और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर लगाया है। बीजेपी नेता प्रवीण ने कहा कि इस तरह के बयान से सभी हिंदू खुद को शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं। यह बयान किसी आम व्यक्ति का नहीं है बल्कि तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का है। कांग्रेस और रेवंत रेड्डी में बिल्कुल भी शर्म नहीं बची है। अपने इस बयान को लेकर उन्हें हिन्दूओं से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।