ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Success Story: बिहार की बेटी ने UPSC इंटरव्यू में दिया ऐसा जवाब कि पैनल भी मुस्कुरा उठा, कड़ी मेहनत के दम पर बनीं IAS अधिकारी Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द LPG Price 1 November 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, बिहार चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत Election 2025 Bihar : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह मैदान में उतरे, पत्नी के लिए प्रचार करने के सवाल पर साधी चुप्पी; खेसारीलाल को लेकर दिया यह जवाब Bihar News: बिहार में निगरानी विभाग की सख्ती जारी, अब इस जिले में इंजीनियर और लाइनमैन रिश्वत लेते धराए Mokama Murder : 'फेफड़े फट गए और हड्डी टूट गई ...', दुलारचंद यादव हत्याकांड का पोस्टमार्टम कॉपी आया सामने, जानिए घटना के दिन की एक-एक बात

Tral Encounter: त्राल में जैश के 3 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले में था बड़ा हाथ, 48 घंटे में 6 दरिंदे जहन्नुम रवाना

Tral Encounter: जम्मू-कश्मीर के त्राल में ऑपरेशन नादर में सेना ने जैश के 3 आतंकियों को मार गिराया है। 48 घंटे में अब तक 6 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले का बदला जारी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 May 2025 03:01:03 PM IST

 Tral Encounter

त्राल में 3 जैश आतंकी ढेर - फ़ोटो Google

Tral Encounter: जम्मू-कश्मीर के त्राल में भारतीय सेना ने ऑपरेशन नादर के तहत 15 मई 2025 को एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकियों को मार गिराया। यह 48 घंटे में दूसरी बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें अब तक कुल 6 आतंकी ढेर किए गए हैं। इससे पहले 13 मई को शोपियां के केलर जंगल में ऑपरेशन केलर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए थे। त्राल में मारे गए आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी, और यावर अहमद भट के रूप में हुई है, ये सभी पुलवामा जिले के निवासी थे। ये आतंकी 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले में रेकी और लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए जिम्मेदार थे, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।


15 मई को सुबह त्राल के नादर गांव में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और CRPF ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन नादर शुरू किया। खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके को घेरा गया, जहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी। जैसे ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी ढेर कर दिए गए हैं।


मारे गए आतंकियों की पहचान इस प्रकार है:  

आसिफ अहमद शेख (28): अवंतिपुरा का जिला कमांडर, 2022 से JeM के लिए सक्रिय।  

आमिर नजीर वानी (20): 2024 से JeM से जुड़ा, पुलवामा में सक्रिय।  

यावर अहमद भट (20): 2024 से JeM का सदस्य, पुलवामा में सक्रिय।


इन आतंकियों ने पहलगाम हमले में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही आपको यह भी बता दें कि ऑपरेशन नादर अभी भी जारी है, क्योंकि इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।


इससे पहले 13 मई को शोपियां के केलर जंगल में ऑपरेशन केलर में सेना ने LeT के तीन आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में शाहिद कुट्टे, अदनान शफी डार, और हारिस नजीर शामिल थे। शाहिद कुट्टे LeT/The Resistance Front का कमांडर था और पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था। इस ऑपरेशन में AK-47 राइफल्स, ग्रेनेड, और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ। शाहिद ने 2023 से कई हमलों में हिस्सा लिया था, जिसमें 8 अप्रैल 2024 को डेनिश रिजॉर्ट में दो जर्मन पर्यटकों और एक ड्राइवर पर हमला, और 18 मई 2024 को हीरपोरा में BJP सरपंच की हत्या शामिल है।


जैसा कि आप सभी जानते हैं पहलगाम के बैसारन मीडो में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली थी, जो LeT का हिस्सा है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने 14 आतंकियों की सूची जारी की थी, जिसमें से अब तक 6 मारे जा चुके हैं। बाकी बचे आतंकी, जिनमें LeT, JeM, और हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य शामिल हैं, अभी फरार हैं। शोपियां में “टेरर-फ्री कश्मीर” पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें तीन पाकिस्तान समर्थित आतंकियों.. आदिल हुसैन ठोकर, अली भाई, और हाशिम मूसा पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।