बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 May 2025 03:01:03 PM IST
त्राल में 3 जैश आतंकी ढेर - फ़ोटो Google
Tral Encounter: जम्मू-कश्मीर के त्राल में भारतीय सेना ने ऑपरेशन नादर के तहत 15 मई 2025 को एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकियों को मार गिराया। यह 48 घंटे में दूसरी बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें अब तक कुल 6 आतंकी ढेर किए गए हैं। इससे पहले 13 मई को शोपियां के केलर जंगल में ऑपरेशन केलर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए थे। त्राल में मारे गए आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी, और यावर अहमद भट के रूप में हुई है, ये सभी पुलवामा जिले के निवासी थे। ये आतंकी 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले में रेकी और लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए जिम्मेदार थे, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
15 मई को सुबह त्राल के नादर गांव में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और CRPF ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन नादर शुरू किया। खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके को घेरा गया, जहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी। जैसे ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी ढेर कर दिए गए हैं।
मारे गए आतंकियों की पहचान इस प्रकार है:
आसिफ अहमद शेख (28): अवंतिपुरा का जिला कमांडर, 2022 से JeM के लिए सक्रिय।
आमिर नजीर वानी (20): 2024 से JeM से जुड़ा, पुलवामा में सक्रिय।
यावर अहमद भट (20): 2024 से JeM का सदस्य, पुलवामा में सक्रिय।
इन आतंकियों ने पहलगाम हमले में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही आपको यह भी बता दें कि ऑपरेशन नादर अभी भी जारी है, क्योंकि इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
इससे पहले 13 मई को शोपियां के केलर जंगल में ऑपरेशन केलर में सेना ने LeT के तीन आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में शाहिद कुट्टे, अदनान शफी डार, और हारिस नजीर शामिल थे। शाहिद कुट्टे LeT/The Resistance Front का कमांडर था और पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था। इस ऑपरेशन में AK-47 राइफल्स, ग्रेनेड, और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ। शाहिद ने 2023 से कई हमलों में हिस्सा लिया था, जिसमें 8 अप्रैल 2024 को डेनिश रिजॉर्ट में दो जर्मन पर्यटकों और एक ड्राइवर पर हमला, और 18 मई 2024 को हीरपोरा में BJP सरपंच की हत्या शामिल है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं पहलगाम के बैसारन मीडो में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली थी, जो LeT का हिस्सा है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने 14 आतंकियों की सूची जारी की थी, जिसमें से अब तक 6 मारे जा चुके हैं। बाकी बचे आतंकी, जिनमें LeT, JeM, और हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य शामिल हैं, अभी फरार हैं। शोपियां में “टेरर-फ्री कश्मीर” पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें तीन पाकिस्तान समर्थित आतंकियों.. आदिल हुसैन ठोकर, अली भाई, और हाशिम मूसा पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।