ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

दाढ़ी नहीं कटवाने पर देवर संग भागी महिला, लौटने पर पति ने थाने में दिया तीन तलाक, कहा..दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान

मौलाना से 7 महीने पहले महिला का निकाह हुआ था। पति पर यातनाएं देने, मारपीट करने और अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने का आरोप लगाया। बताया कि पति नपुंसक है। इसी के चलते देवर के साथ घर छोड़कर चली गई थी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 May 2025 04:53:21 PM IST

up news

पति की मर्दानगी पर सवाल - फ़ोटो google

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मेरठ से फिर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने मौलाना पति की दाढ़ी से परेशान होकर पत्नी देवर के साथ फरार हो गई। जब पत्नी दोबारा लौटकर घर पहुंची तब मौलाना पति ने थाने के गेट पर ही उसे तीन तलाक दे दिया। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं। सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। 


दाढ़ी बनी विवाद की वजह

मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित उज्ज्वल गार्डन निवासी एक मौलाना का निकाह 7 महीने पहले इंचौली निवासी एक लड़की से हुआ था। शादी के कुछ ही समय बाद पत्नी ने पति की दाढ़ी पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी। उसका कहना था कि उसे दाढ़ी वाले लोग पसंद नहीं है। पति की दाढ़ी उसे बहुत चुभती है। महिला ने जब पति से दाढ़ी कटवाने की मांग की तब मौलाना पति ने अपनी धार्मिक आस्था के तहत ऐसा करने से इनकार कर दिया।


पति ने अपने ससुराल वालों को इस बात की जानकारी दी। पति-पत्नी का विवाद थमने की जगह और बढ़ता चला गया। पति की दाढ़ी से तंग आकर आखिरकार महिला अपने देवर के साथ फरार हो गई। मौलाना ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी।


पंजाब में मिली लोकेशन, लौटने पर थाने में तीन तलाक

कुछ समय बाद पुलिस को दोनों का लोकेशन पंजाब के लुधियाना में मिली। वहां से दबाव के बाद महिला बुधवार शाम अपने देवर और परिजनों के साथ वापस मेरठ आ गई। जिसके बाद उज्ज्वल गार्डन स्थित घर पर दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस सभी को थाने ले आई, जहां मौलाना ने थाने के गेट पर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया।


मर्दानगी पर सवाल और गंभीर आरोप

थाने में महिला ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि उसका निकाह जबरन कराया गया था, पति नपुंसक है और वह उसके साथ अक्सर मारपीट करता है। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। महिला ने यह आरोप लगाया कि पति ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर डराने धमकाने की कोशिश की थी। जबकि पति ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। कहा कि वह अपने दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान कर सकता है, लेकिन दाढ़ी नहीं कटवाएगा।


मामला बना सामाजिक बहस का मुद्दा

अब यह मामला धार्मिक आस्था बनाम व्यक्तिगत पसंद की बहस का रूप ले चुका है। एक ओर मौलाना अपने धर्म और परंपरा के साथ खड़ा है, वहीं दूसरी ओर महिला अपनी पसंद और मर्दानगी पर सवाल उठाकर चर्चा में है। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के आरोपों को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।