1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 13 Sep 2019 09:43:19 AM IST
- फ़ोटो
BHOPAL: इस वक्त की बड़ी ख़बर मध्यप्रदेश के भोपाल से आ रही है, जहां 11 लोगों की मौत हो गई है. गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होने से 11 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि लोग नाव से गणपति के विसर्जन के लिए जा रहे थे, तबी नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 11 लोगों की डूबकर मौत हो गई है. ये हादसा खटलापुरा घाट पर हुआ. वहीं इस हादसे में 5 लोगों को बचा लिया गया है. हादसे के बाद एमपी सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.