1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 23 Dec 2023 07:41:53 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में दूसरे चरण के शिक्षक नियुक्ति के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की डेट जारी कर दी गई है। इस नए डेट के मुताबिक 25 दिसंबर से शुरू कर काउंसलिंग अलग-अलग स्तर पर 30 दिसंबर तक चलेगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इससे पहले बीपीएससी ने शिक्षक बहाली फेज-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है।
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से सबसे पहले क्लास 6 से 8 तक का रिजल्ट जारी किया गया है। गणित और साइंस में 11359 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं प्रधानाध्यापक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी हो गया है। प्रधानाध्यापक पद के लिए कुल 38 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। इसके बाद अब शिक्षक नियुक्त में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 26 दिसंबर से शुरू होगी और लगातार चलेगी। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में तिथिवार दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। दूसरे चरण में एक लाख 22 हजार पदों पर परीक्षा हुई है। इनमें मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का चयन होना है।
शिक्षा विभाग के तरफ से जारी शड्यूल के मुताबिक 26 दिसंबर 2023 से TRE 2.0 मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8) तक के सभी विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उसके बाद 27 दिसंबर 2023 से TRE 2.0 माध्यमिक (कक्षा 9-10) तक के सभी विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 28 दिसंबर 2023 से TRE 2.0 उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) तक के सभी विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।30 दिसंबर 2023 से TRE 2.0 प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5) तक के सभी विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उधर, सफल अभ्यर्थियों से शिक्षा विभाग ने अपील करते हुए कहा है की काउंसलिंग के लिए कोई हड़बड़ी न करें और किसी प्रकार की आपाधापी भी नहीं करें काउंसलिंग की तिथि का अनुशंसित अभ्यर्थियों की बधियता से कोई संबंध नहीं है उनकी बधियता बिहार लोक सेवा आयोग की मेघा सूची के आधार पर सुनिश्चित है।