विधायक समेत कई स्टाफ मिले कोरोना संक्रमित, 31 जुलाई तक विधानसभा किया गया सील

1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jul 2020 08:41:11 AM IST

विधायक समेत कई स्टाफ मिले कोरोना संक्रमित, 31 जुलाई तक विधानसभा किया गया सील

- फ़ोटो

RANCHI : झारखंड में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना का संक्रमण अब झारखंड विधानसभा तक पहुंच गया है, जिसे देखते हुए 31 जुलाई तक विधानसभा को सील कर दिया गया है. विधानसभा में सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विधायक और यहां काम करने वाले कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विधानसभा को 31 जुलाई तक सील करने का फैसला लिया गया है. 

बता दें कि झारखंड में सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद महामारी की रोकथाम के प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं. संक्रमण तेजी से फैल रहा है.  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हेमंत सोरेन सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है. जिसके तहर अब नियमों के उल्लंघन करने पर 2 साल की जेल या 1 लाख रुपये का जुर्माना का प्रावधान है.