1st Bihar Published by: Updated Sat, 08 Jan 2022 12:27:41 PM IST
- फ़ोटो
DESK : देश के 5 राज्यों में में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान आज हो जाएगा. चुनाव आयोग शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करेगा. वहीं नामांकन, स्क्रूटनी, परिणाम आदि के तारीखों की भी जानकारी मिल जाएगी.
आपको बता दें कि कोरोना के तीसरी लहर के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य अधिकारियों संग कई दौर में चर्चा की हैं और साथ ही सभी चुनावी राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का जायजा भी लिया है. ऐसे में उम्मीद है कि कुछ नए नियमों की भी घोषणा हो सकती है.

जहां देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड , पंजाब , गोवा और मणिपुर में फरवरी-मार्च में विधानसभा होने हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. वहीं उत्तराखंड में 70 सीटें हैं. इसके अलावा पंजाब में 117, मणिपुर में 60 तो गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.