1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Fri, 23 Feb 2024 02:49:29 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर आलू लोद करके वो इसे बेचने के लिए गुलाबबाग जा रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया। बालू लदे ओवरलोडेड बेलगाम ट्रक ने ट्रैक्टर में ऐसी टक्कर मारी की ड्राइवर की मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।
घटना पूर्णिया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेलौरी चौक की है जहां आलू लदे ट्रैक्टर में पीछे से आ रही बालू लदे ओवरलोडेड अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से भाग निकला।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पूरे गांव में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।