ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: दिल्ली धमाके के बाद बिहार में सुरक्षा हाई अलर्ट, अंतिम चरण के मतदान को सुरक्षित बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम Dharmendra Death: नहीं रहे ‘शोले’ के हीमैन धर्मेंद्र, ब्रीच- कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांसे Bihar Election 2025 : फाइनल राउंड में 122 सीटों पर मतदान, 3 प्रदेश अध्यक्षों और 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर Bihar Election 2025 : मोकामा-बाढ़ के नतीजे आएंगे सबसे पहले, दीघा का परिणाम सबसे अंत में; DM ने मतगणना को लेकर कर दिया सबकुछ क्लियर Bihar Election 2025: युवा वोटर हैं बदलाव की असली ताकत, जानिए क्यों मतदान करना है जरूरी? चुनाव आयोग की अपील Bihar Election 2025 :गयाजी सीट पर फिर मैदान में डॉ. प्रेम कुमार, नौवीं जीत के लिए BJP ने झोंकी ताकत; ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए वोटिंग से पहले क्या है इस बार वोटरों का मुद्दा Bihar Election 2025: "बिहार में मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं, युवा बढ़-चढ़कर करें भागीदारी", अंतिम चरण के वोटिंग को लेकर PM ने की वोटरों से अपील Bihar Election 2025 : दुसरे चरण की मतदान के बीच नीतीश कुमार ने वोटरों से की ख़ास अपील,कहा - खुद भी मतदान करें और ... Delhi Blast Impact: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पटना एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक सुरक्षा बढ़ी, थानेदारों को निर्देश जारी Bihar Chunav 2025 : वोटर कार्ड नहीं है तो क्या वोट नहीं डाल सकते? जानिए चुनाव आयोग का बड़ा निर्देश

अब ऐने-ओने मत जईह, अब तू ही गार्जियन बाड़अ: लालू ने कुछ इसी अंदाज में नीतीश को दी नसीहत

1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Aug 2022 07:49:57 AM IST

अब ऐने-ओने मत जईह, अब तू ही गार्जियन बाड़अ: लालू ने कुछ इसी अंदाज में नीतीश को दी नसीहत

- फ़ोटो

PATNA: बुधवार को जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार में नयी सरकार बनने के बाद पटना पहुंचे तो कुछ देर बाद ही नीतीश कुमार उनके आवास पहुंच गये. अपने निकटतम सहयोगी विजय कुमार चौधरी के साथ लालू से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार हाथों में गुलाब का फूल लेकर गये थे. लेकिन लालू ने हंसते-हंसते उन्हें कांटों वाली नसीहत भी दे डाली. लालू यादव ने भोजपुरी में नीतीश से कहा-‘अब ऐने-ओने मत जईह, तुही सबके गार्जियन बाड़अ, सबके साथ ले के चले के बा.’



बुधवार की शाम जैसे ही लालू प्रसाद यादव दिल्ली से अपने पटना आवास पर पहुंचे, खबर आयी कि नीतीश कुमार मिलने आना चाहते हैं. कुछ ही देर बाद नीतीश कुमार की गाड़ी लालू-राबड़ी आवास पहुंच गयी. साथ में सूबे के वित्त मंत्री और नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जाने वाले विजय कुमार चौधरी भी थे. लालू-राबडी आवास के गेट पर ही तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का स्वागत किया. तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को लेकर उस कमरे में पहुंचे जहां लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ थे. वहां राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे.



एक प्रत्यक्षदर्शी ने फर्स्ट बिहार को बताया कि नीतीश के कमरे में घुसने के बाद लालू खडे हो गये. नीतीश कुमार हाथों में गुलाब का फूल लिये थे. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को गुलाब का फूल दिया और फिर पूछा-अब कैसी तबीयत है आपकी. लालू अपने अंदाज में थे. उन्होंने जवाब दिया-पहले से ठीक है, अब सब ठीक हो जायेगा. लालू यादव के जवाब पर कमरे में जमकर ठहाका लगा. 



लालू यादव औऱ नीतीश कुमार में कुछ देर राजनीतिक चर्चा हुई. बिहार में सरकार कैसे चलेगी इस पर बात हुई. विधि मंत्री कार्तिक सिंह को लेकर भी कुछ देर बातें हुई. इस बीच लालू यादव अपने पुराने अंदाज में आ गये थे. राबडी आवास में मौजूद हमारे सूत्र ने बताया कि लालू यादव लगातार भोजपुरी में बोले जा रहे थे. उन्होंने नीतीश कुमार को भोजपुरी में समझाया- 'अब ऐने ओने मत जईह. तुहीं गार्जियन बाड़ अ. सबके साथ ले के चले के बा.' लालू की बात पर फिर से ठहाका लगा, नीतीश कुमार भी हंस पड़े


सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने नीतीश के सामने तेजस्वी यादव को भी समझाया-ई तुम्हारे गार्जियन हैं, इनका बात मानना है. लालू ने नीतीश औऱ तेजस्वी दोनों को समझाया कि डवलपमेंट पर पूरा ध्यान देना है. अभी से ही ऐसी तैयारी करनी है कि 2024 में बीजेपी को बिहार से साफ कर देना है. लालू-नीतीश की बातचीत के दौरान तेजस्वी ज्यादातर खामोश ही रहे लेकिन तेजप्रताप यादव बीच-बीच में बोलते दिखे. आधे घंटे से ज्यादा की मुलाकात के बाद जब नीतीश वापस लौटने लगे तो लालू ने फिर धीमी आवाज में उनसे कुछ बाते की. फिर तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा भारती उन्हें गाड़ी तक छोड़ने आये.