अब स्कूलों में इस दिन मुहर्रम की छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Jul 2024 10:30:29 PM IST

अब स्कूलों में इस दिन मुहर्रम की छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

- फ़ोटो

PATNA: शिक्षा विभाग ने पहले 18 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी निर्धारित की थी लेकिन इसमें कुछ तब्दिली की गयी है। बिहार के तमाम स्कूल 18 जुलाई को नहीं बल्कि 17 जुलाई को मुहर्रम को लेकर बंद रहेंगे। इसी दिन मुहर्रम है। इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है।


मुहर्रम इस बार 17 जुलाई को है इसलिए छुट्टी में संशोधन शिक्षा विभाग ने किया है। वही मुहर्रम को लेकर पटना जिला प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है। जिले में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए विभिन्न चौक चौराहे पर दंडाधिकारी और पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है। 


डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने इसे लेकर अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी नजर रखने को कहा गया है। इसे लेकर पटना में कंट्रोल रूम में बनाया गया है जहां चौबीस घंटे पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे।