ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पटना के होटल में युवती संग दुष्कर्म, सहकर्मी पर नशीला पदार्थ पिला वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का भी आरोप Ram Mandir Ayodhya: अंतिम चरण में राम मंदिर निर्माण, शिखर पर चमकेंगे स्वर्ण मंडित कलश! Bihar Bhumi: जमीन से जुड़े ये काम अब होंगे ऑनलाइन, दफ्तर के चक्कर लगाने से हमेशा के लिए छुटकारा Imran Khan Mocks Asim Munir: "जंगल का क़ानून चल रहा, सीधा राजा बना दो" जेल में बंद इमरान खान का मुल्ला मुनीर पर तंज Bihar crime news: 10 हजार की जिद में पत्नी की जान ले बैठा पति, मासूम बेटे ने देखा खौफनाक मंजर Bihar Namo Bharat Train: राज्य के एक और रुट पर फर्राटे मारेगी नमो भारत ट्रेन, इन विकल्पों में से किसी एक पर लगेगी रेलवे की मुहर Sanjay Jha: संजय झा ने जापान में खोल दी पाकिस्तान की पोल, कहा- ‘आतंकवाद की फैक्ट्री है वो देश Bihar News: 31 अगस्त से पहले इन अफसरों का तबादला, DM-SP से लेकर IG-DIG तक शामिल Bihar Weather: राज्य के 23 जिलों में ठनका-आंधी-बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट पति ने हाथ उठाया तो पत्नी ने दी सजा, चाकू से काट दिया प्राइवेट पार्ट, खुद पी लिया तेजाब

अभय कुशवाहा का नया पोस्टर : ललन इन.. उपेंद्र आउट, एक्शन लेने में JDU नेतृत्व का हाथ-पांव फूल रहा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Aug 2021 12:32:51 PM IST

अभय कुशवाहा का नया पोस्टर : ललन इन.. उपेंद्र आउट, एक्शन लेने में JDU नेतृत्व का हाथ-पांव फूल रहा

- फ़ोटो

PATNA : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के स्वागत में विवादित पोस्टर लगाकर सुर्खियों में आए पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने अपनी गलती आधी सुधार ली है. अभय कुशवाहा की तरफ से आज पटना में कई जगह पर नए पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर भी नजर आ रही है. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा को अभी भी इन पोस्टरों से बाहर रखा गया है.


रविवार को विवादित पोस्टर सामने आने के बाद जेडीयू में हड़कंप की स्थिति रही थी. पोस्टर में ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा दोनों की तस्वीर को जगह नहीं दी गई थी. बाद में इन पोस्टरों को जदयू कार्यालय के बाहर से हटा लिया गया था. सोमवार को फर्स्ट विहार से बातचीत में अभय कुशवाहा ने कहा कि उनके नेता केवल नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह है बाकी पार्टी के पद धारक हैं. पार्टी में नेताओं को कुर्सी मिलती है और जाती रहती है.  इसका मतलब यह नहीं कि सभी लोग नेता बन जाए.


अभय कुशवाहा ने यह भी कहा था कि कुछ लोग पार्टी का इस्तेमाल कर अपना चेहरा चमका रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा और ललन सिंह को लेकर अभय कुशवाहा ने दो टूक कह दिया था कि यह उनके नेता नहीं हैं. लेकिन अब अभय कुशवाहा की तरफ से जो नए पोस्टर लगे हैं, उसमें ललन सिंह की तस्वीर नजर आ रही है. 



हालांकि अभी भी उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर को अभय कुशवाहा ने अपने पोस्टरों में जगह नहीं दी है. आपको बता दें कि आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए जिन नेताओं ने कमर कस रखी है, उनमें सबसे ऊपर अभय कुशवाहा का नाम है. पार्टी के सूत्रों की मानें तो अभय कुशवाहा इसके लिए मोटी रकम खर्च कर रहे हैं. पटना में सबसे ज्यादा बैनर पोस्टर लगाने का जिम्मा अभय कुशवाहा ने उठाया है. इसके अलावा जिलों से पार्टी और आरसीपी सिंह के समर्थकों को लाने का बीड़ा भी अभय कुशवाहा के कंधे पर है. 


अभय कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा और ललन सिंह को लेकर जो बयान दिया, उसके बावजूद अब तक पार्टी नेतृत्व उनसे यह पूछने का साहस भी नहीं जुटा पाया है कि आखिर उन्होंने विवादित पोस्टर क्यों लगाया. पार्टी नेतृत्व अभय कुशवाहा से इसका जवाब भी नहीं मांग पाई है कि उपेंद्र कुशवाहा और ललन सिंह को लेकर उन्होंने इस तरह के बयान क्यों दिए.


अभय कुशवाहा के ऊपर एक्शन की बात तो दूर उनको नोटिस तक जारी नहीं हो सका है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को कहा था कि इस मामले में अभय कुशवाहा से जवाब मांगा जाएगा. अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो दोषियों पर गाज गिरेगी. लेकिन गाज गिरना तो दूर अभय कुशवाहा के पीछे जिस तरह आरसीपी सिंह का बैकअप बताया जा रहा, उसे देखते हुए नोटिस जारी करने में भी नेतृत्व के हाथ पांव फूल रहा है.