1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Mon, 21 Sep 2020 07:37:13 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार किशोर की मौत हो गई, वहीं दूसरा शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया. हादसा बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के एनएच-31 जेल के पास की है.
मृतक की पहचान सहायक थाना के रहने वाले 14 साल के करण कुमार के रुप में की गई है. करण के मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि करन अपनी बहन के ससुराल वीरपुर से एक अन्य आदमी के साथ लौट रहा था.
तभी बेगुसराय कारावास के सामने ओवर ब्रिज के पास बलिया की तरफ जा रही एक अनियंत्रित ट्रक (UP21CN4880)ने बाइक में ठोकर मार दी, जिसमें करण की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक है. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और सभी ने एनएच-31 को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटाया. वहीं किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.