1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Jul 2024 08:11:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: प्रोफेसर अजय कुमार सिंह पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति बनाये गये हैं। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना विश्वविद्यालय पटना के कुलपति की नियुक्ति की। इनका कार्यकाल 3 साल के लिए होगा। राज्यपाल सचिवालय, बिहार (जन-संपर्क शाखा) राजभवन ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है।
राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सर्च कमिटी की अनुशंसा के आलोक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजभवन में विमर्श के उपरांत पटना विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति के रूप में प्रो० अजय कुमार सिंह की नियुक्ति की गयी है। नवनियुक्त कुलपति का कार्यकाल उनके प्रभार ग्रहण की तिथि से तीन वर्षों का होगा। इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय द्वारा अधिसूचना निर्गत कर दी गई है।