Bihar Weather: बिहार में इस बार सर्दी तोड़ेगी कई वर्षों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने लोगों को किया सावधान Bihar Election 2025: पहले चरण के लिए इतने जिलों में ईवीएम-वीवीपैट का रैंडमाइजेशन पूरा, दूसरे चरण की तारीख तय, जानें पूरी डिटेल 'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Jan 2024 01:36:59 PM IST
- फ़ोटो
SARAN : बिहार में सारण से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां जयप्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी छपरा के एक प्रोफेसर का देश विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है। यह मामला उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया है। आस - पास के लोग इस पोस्ट को लेकर काफी विरोध जाता है और इस पर एक्शन लेने की बात कह रहे हैं।
दरअसल, नारायण कॉलेज गोरिया कोठी सिवान के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने पाकिस्तान का समर्थन और मुसलमान के लिए अलग देश की मांग करते हुए यह पोस्ट डाला है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जेपी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ रंजीत सिंह ने कहा है कि उन्हें शो कॉज नोटिस दिया गया है। नियमसंगत और सही जवाब नहीं मिलने पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
वहीं, प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है- मैं राज्य और देश की सरकारों से अपील करता हूं कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ा एक अलग राष्ट्र चाहते हैं। यह पोस्ट सामने आते ही जेपी यूनिवर्सिटी समेत पूरे सारण जिले का माहौल बदलने लगा है। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खुर्शीद आलम की इस गतिविधि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
मालूम हो कि, खुर्शीद आलम का यह पहला विवादास्पद पोस्ट नहीं है। इसके पहले भी उन्होंने फेसबुक पर पाकिस्तान का समर्थन और भारत का विरोध करने वाले बयान जारी किए थे। पहले उन्होंने लिखा था- यूनाइटेड पाकिस्तान बांग्लादेश जिंदाबाद। छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान का झंडा फहराने वाले युवक की गिरफ्तारी पर भी उन्होंने देश विरोधी बयान जारी किया था। खुर्शीद आलम ने तब लिखा था- पाकिस्तान जिंदाबाद हमें भी सहमति और आत्मनिर्णय का अधिकार है।
इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर खुर्शीद आलम के विवादास्पद पोस्ट को देखने के बाद कार्रवाई करने की मांग तेज कर दी है उनकी ओर से विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. रणजीत कुमार को ज्ञापन दिया है। उसमें कहा गया है कि नारायण महाविद्यालय गोरियाकोठी के राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम फेसबुक अकाउंट द्वारा लागातर देश के टुकड़े करने और मुस्लिमों के लिए एक और नया देश बनाने वाले राष्ट्रविरोधी अभियान चला रहे हैं। एबीवीपी ने उन्हें देश विरोधी गतिविधि के लिए बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
उधर, इस मामले में रजिस्ट्रार ने कहा है कि कुलपति डॉ केसी सिन्हा ने इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने प्रथम दृष्टया इसे गैरकानूनी बताते हुए शो कॉज का आदेश दिया। खु्र्शीद आलम का जवाब आने के बाद उसे कुलपति के विचारार्थ प्रोड्यूस किया जाएगा। उसके बाद वीसी के आदेश पर आगे की कार्रवाई जाएगी। फिलहाल उन्हें सस्पेंड किया जाएगा।