1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Aug 2022 08:17:14 PM IST
- फ़ोटो
DESK: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तीखी टिप्पणी की है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि नीतीश कुमार तो अमेरिकन गर्लफ्रेंड की तरह हैं. वे कब किससे हाथ मिला लें और कब किसका हाथ पकड लें, इसका पता नहीं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नीतीश का गठबंधन उसी तरह का है जैसे अमेरिकन गर्लफ्रेंड नया बॉयफ्रेंड बनाती हैं.
मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार में सत्ता परिवर्तन को लेकर ये टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जहां गये हैं वहां भी कितने दिनों तक टिकेंगे इसकी गारंटी नहीं है. उनकी राजनीति ही ऐसी रही है.
अमेरिका के लोगों ने नीतीश पर की थी ये टिप्पणी
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस वक्त नीतीश कुमार बिहार में भाजपा से नाता तोड़ कर राजद और कांग्रेस के साथ नया गठबंधन बना रहे थे उस वक्त मैं अमेरिका में था. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वहां मैंने लोगों से नीतीश के पाला बदलने पर चर्चा की. इसी दौरान अमेरिका में किसी ने कहा कि ऐसा तो हमारे यहां गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के बीच होता है. यहां लड़कियां कभी भी अपना बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की भी ऐसी ही स्थिति है. नीतीश जी कब किस से हाथ मिला लें और कब किसका हाथ छोड़ दें ये किसी को पता नहीं.
बता दें कि नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद बीजेपी उन पर पूरी तरह से आक्रामक है. बीजेपी ने अपने नेताओं को बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्देश दे रखा है. लिहाजा भाजपा के भारी भरकम नेता लगातार नीतीश कुमार औऱ तेजस्वी यादव के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.