1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 13 Aug 2019 11:08:09 AM IST
- फ़ोटो
DESK: कश्मीर के मसले पर अमेरिका ने अपना रूख पूरी तरह से साफ कर दिया है. अमेरिका ने कश्मीर के मसले को भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला बताया है. इस मसले पर अब अमेरिका इसमें कोई दखल नहीं देगा. अमेरिका ने मध्यस्थता करने से साफ इंकार कर दिया है. अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन सिंगला ने कहा है कि ‘अमेरिका अपनी पुरानी नीति पर चलना चाहता है. अमेरिका चाहता है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ मिलकर इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करें.’ राजदूत हर्षवर्धन ने कहा कि ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर भारत और पाकिस्तान मध्यस्थता चाहते हैं तो वे मध्यस्थता कर सकते हैं. लेकिन भारत का रुख साफ है कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है, जिस पर फैसला केवल दोनों देश कर सकते हैं.’ आपको बता दें कि भारत का स्टैंड कश्मीर पर हमेशा से क्लीयर रहा है. भारत के लिए कश्मीर एक आंतरिक मुद्दा है, जिस पर किसी तीसरे देश की दखल स्वीकार नहीं की जाएगी.