1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 16 Aug 2019 01:51:19 PM IST
- फ़ोटो
DESK: आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है. अमेरिका ने केरी लूगर बर्मन एक्ट के तहत दी जाने वाली आर्थिक मदद में भारी कटौती कर दी है. 9 साल पहले केरी लूगर बर्मन एक्ट के तहत पाकिस्तान को दी जाने वाली प्रस्तावित आर्थिक मदद में अमेरिका ने 44 करोड़ डॉलर की कटौती कर दी है. कटौती के बाद अब पाकिस्तान को 4.1 अरब डॉलर की आर्थिक मदद ही दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक इस फैसले के बारे में पाकिस्तान को इमरान खान के अमेरिकी दौरे से तीन हफ्ते पहले ही आधिकारिक सूचना दे दी गई थी. अक्टूबर 2009 में केरी लूगर बर्मन एक्ट पास किया गया था. जिसके तहत पाकिस्तान को पांच सालों की अवधि में 7.5 अरब डॉलर की मदद दिए जाने की व्यवस्था की गई थी. जिसके तहत देश के ऊर्जा और जल संकट को दूर किया जाना था.