1st Bihar Published by: 13 Updated Sat, 17 Aug 2019 08:22:37 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे. अमित शाह के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी एम्स पहुंचकर अरुण जेटली का हालचाल जाना. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी एम्स जाकर उनका हाल जाना था वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुंचे थे. आपको बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली काफी समय से बीमार हैं. 9 अगस्त को जेटली को एम्स में भर्ती कराया गया था. मई 2018 में जेटली का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था. इसके बाद जेटली के बाएं पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया, जिसकी सर्जरी के लिए वो अमेरिका भी गए थे.