महिला को 'डायन' बता पीट-पीटकर मार डाला, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Apr 2020 08:17:17 AM IST

महिला को 'डायन' बता पीट-पीटकर मार डाला, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : जादू-टोना और इससे जुड़े अंध-विश्वास ने न जाने कितनों लोगों की जानें ली हैं.  मुजफ्फरपुर से एक बार फिर इंसानियत काे शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. भीड़ ने एक महिला को डायन का आरोप लगाकर पीट-पीटकर λमौत के घाट उतार दिया गया.  

मामला मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना के धरवारा गांव की है, जहां डायन का आरोप लगा कर एक अधेड़ महिला की जमकर पिटाई की गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

मृतक महिला के पुत्र ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. मृतका के बेटे ने बताया कि शनिवार की देर शाम गांव के ही कुछ लोग उसके घर आ धमके, जहां  दकियानुसी अंध-विश्वास पर यकीन रखने वाले रूढ़िवादी लोगों ने उसकी मां को डायन करार दे दिया और उसे पिटने लगे. जब वह अपनी मां को बचाने गया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. आवाज सुन जब गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग गए. जिसके बाद गंभीर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.