1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Wed, 14 Feb 2024 06:08:31 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। तेज गति से गाड़ी चलाने के चलते लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है जहां हाईवे की चपेट में आने से 3 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये और हंगामा मचाने लगे।
जिसके कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने पहुंची लेकिन लोग इस घटना से काफी गुस्से में थे। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गयी। गुस्साई भीड़ ने पुलिस की वैन को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद बीच सड़क पर पुलिस की वैन धू-धूकर कर जलने लगी।
पुलिस ने फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। घटना मुजफ्फरपुर-सरैया इलाके के अजीजपुर मोड़ के पास की है जहां जलावन चुन रहे एक 3 साल के बच्चे को हाईवा ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।