अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरायी, हादसे में दंपती की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Sat, 07 Aug 2021 07:24:10 PM IST

अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरायी, हादसे में दंपती की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक

- फ़ोटो

KAIMUR: कैमूर के भरखर गांव स्थित मोहनियां-रामगढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दंपती की घटनास्थल पर मौत हो गयी। अनियंत्रित  स्कॉर्पियो के पेड़ से टकराने से स्कॉर्पियो सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे सीट पर बैठे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया भेजा गया। जहां दोनों की स्थिति गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया।


दरअसल रामगढ़ थाना क्षेत्र के शिवम चौधरी उनकी पत्नी रुक्मणी देवी और दीपू पासवान उनकी पत्नी संगीता देवी मोहनिया आएं हुए थे। जहां मोहनियां के उच्च विद्यालय में चारों लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया और फिर अपने घर रामगढ़ की गोड़सरा के लिए स्कॉर्पियो से निकल गए लेकिन मोहनियां थाना क्षेत्र के भरखर गांव के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गयी। जिससे स्कॉर्पियो का परखच्चे उड़ गये। 


ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर जब मोहनिया पुलिस पहुंची तब देखा कि स्कॉर्पियो में आगे बैठे दीपू पासवान और उनकी पत्नी संगीता देवी की मौत हो चुकी थी। वही स्कॉर्पियो की पिछले सीट पर बैठे शिवम चौधरी उनकी पत्नी रुक्मणी देवी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में मोहनियां अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देख दोनों  को हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।