1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 16 Dec 2025 06:24:51 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले युवक को बेतिया पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर बेतिया साइबर थाना में केस दर्ज कर जांच व छापेमारी की जा रही थी।
साइबर थाना की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के अलवर जिले से आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार युवक की पहचान तस्लीम खान, पिता रफीक मुहम्मद, निवासी कोटा खुर्द, जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए साइबर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने बताया कि डीआईजी के नाम से पहले भी एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई थी। जांच में सामने आया है कि दोनों फर्जी फेसबुक आईडी बनाने में आरोपी तस्लीम खान की संलिप्तता पाई गई है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया है, जिसका उपयोग फर्जी फेसबुक आईडी बनाने और ठगी के लिए किया गया था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और साइबर ठगी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट..