1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 02 Aug 2019 04:54:18 PM IST
- फ़ोटो
NEW DELHI: राज्यसभा में अमित शाह और नरेंद्र मोदी सरकार ने अग्निपरीक्षा पास कर ली है. एंटी टेरर बिल यानि UAPA राज्यसभा से पास हो गया है. इस बिल में आतंक से संबंध होने पर संगठन के अलावा किसी शख्स को भी आतंकी घोषित करने का प्रावधान शामिल है. बिल के पक्ष में 147 और विपक्ष में 42 वोट पड़े. बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव पहले ही गिर चुका था. लोकसभा से इस बिल को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है, अब कानून में संशोधन करने का रास्ता साफ हो गया है. इस बिल में संगठन के अलावा किसी व्यक्ति को भी आतंकी घोषित करने का प्रावधान शामिल किया गया है.