ODI में सबसे बड़ा World Record तोड़ने की ओर अग्रसर भारत का चैंपियन, वर्तमान में इस पाकिस्तानी प्लेयर के नाम है यह कीर्तिमान Bihar Election 2025 : NDA में सीट बंटवारा के बाद कैंडिडेट चयन को लेकर आया यह फार्मूला, BJP में 80% पुराने कैंडिडेट हो सकते हैं वापस Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025: आज जारी होगी NDA की उम्मीदवारों की सूची, इन लोगों के नाम की हो सकती है घोषणा Bihar Election 2025 : RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे सूरजभान सिंह? कहा - आज रात तक का करें इंतजार, हो जाएगा सब क्लियर Diwali 2025: इस दिवाली पुराने पूजा बर्तनों को बनाएं एकदम नया, जानिए आसान घरेलू नुस्खे Bihar News: सिक्स लेन में तब्दील होगा बिहार का यह फोरलेन, इन जिलों के लोगों को विशेष फायदा Bihar News: बिहार में यहां ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी Bihar News: ‘ऑपरेशन जखीरा’ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 392 किलो विस्फोटक बरामद, चार गिरफ्तार AISSEE 2026: कक्षा 6 और 9 के लिए सैनिक स्कूल में प्रवेश का सुनहरा मौका, जानें कब और कैसे कर सकते है अप्लाई? IRCTC Scam Case: राह या राहत? बिहार चुनाव से पहले बढ़ीं लालू परिवार की मुश्किलें, IRCTC घोटाला मामले में आज तय होगा मुकदमा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Apr 2024 02:05:59 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए पसीना बहा रहे उम्मीदवारों को कहीं-कहीं मतदाताओं के भारी विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। हर दिन उम्मीदवारों के विरोध की खबरें अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं। ताजा मामला मुंगेर से सामने आया है, जहां जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह का अपने ही संसदीय क्षेत्र में भारी विरोध हुआ है।
दरअसल, इसबार के लोकसभा चुनाव में भी मुंगेर की सीट जेडीयू के खाते में आई है। इस सीट से सांसद ललन सिंह को जेडीयू ने इस बार भी अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी का सिंबल मिलने के बाद ललन सिंह चुनावी मैदान में उतरकर लोगों को अपने पक्ष में गोलबंद कर रहे हैं हालांकि इस दौरान उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। शुक्रवार को जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह को भारी विरोध झेलना पड़ा।
शुक्रवार को जेडीयू सांसद ललन सिंह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के टीकारामपुर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। ललन सिंह इलाके के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति बना रहे थे, तभी वहां मौजूद एक पंचायत प्रतिनिधि ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और ललन सिंह के खिलाफ सैकड़ों लोगों के बीच अपनी पूरी भड़ास निकाल दी। ललन सिंह मंच पर बैठकर चुपचाप सबकुछ देखते रहे।
मुंगेर : ललन सिंह का चुनाव प्रचार के दौरान भारी विरोध। मंच पर बैठे रहे ललन सिंह नीचे से विरोध करता रहा युवक।@RJDforIndia @RJDforIndia #BiharPolitics #Biharnews #bihar pic.twitter.com/mU2jKuFuRZ
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 13, 2024
गुस्से से आगबबूला पंचायत प्रतिनिधि ने ललन सिंह पर आरोप लगाया कि पांच साल बीत गए लेकिन आजकर तक कोई काम नहीं किए। सत्ताधारी जेडीयू के ढाई साल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहे लेकिन क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। जनप्रतिनिधि के इस आरोप के बाद मंच संचालन कर रहे जेडीयू नेता ने नाराज जनप्रतिनिधि को भरोसा दिलाया कि उसकी बातों को संज्ञान में ले लिया गया है हालांकि वह मानने को तैयार नहीं था।
आसपास बैठे लोग गुस्से में आए जनप्रतिनिधि को शांत कराने की कोशिश करने लगे लेकिन वह लगातार ललन सिंह की पोल खोलते रहा। इस दौरान जनप्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि उसे जबरदस्ती वहां से भगाया जा रहा है। इसके बाद वहां मौजूद पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जबरन युवा जनप्रतिनिधि को वहां से धक्का मारकर भगा दिया। यह सारा खेल मंच पर बैठे ललन सिंह के सामने हुआ।
बता दें कि ललन सिंह के खिलाफ उनके संसदीय क्षेत्र मुंगेर के लोगों में भारी नाराजगी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ललन सिंह को सिर्फ चुनाव के समय मुंगेर की याद आती है। सांसद बनने के बाद वे या तो पटना रहते हैं या दिल्ली प्रवास करते हैं और क्षेत्र की जनता के दुख सुख से उनका कुछ लेना देना नहीं होता है। जब चुनाव आते हैं तो ललन सिंह अचानक क्षेत्र में प्रगट हो जाते हैं और जीतने के बाद फिर जल्दी नजर नहीं आते। ललन सिंह के खिलाफ उनके ही क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।