ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Viral Video: ए मुखिया जी मन होखे त बोलीं.. बिहार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर मर्यादा हुई तार-तार, ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ ठुमके लगाते दिखे इश्कबाज मुखिया; देखिए.. वीडियो Bihar Viral Video: ए मुखिया जी मन होखे त बोलीं.. बिहार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर मर्यादा हुई तार-तार, ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ ठुमके लगाते दिखे इश्कबाज मुखिया; देखिए.. वीडियो Bihar News: पटना समेत बिहार के इन शहरों में विकसित होगी सैटेलाइट टाउनशिप, नीतीश सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Paper Leak Mastermind: बिहार पुलिस सिपाही पेपर लीक का मास्टरमाइंड राजकिशोर गिरफ्तार, दो साल से था फरार WhatsApp scam: सावधान! WhatsApp का यह फीचर बना साइबर फ्रॉड का जरिया, मिनटों में खाली हो सकता है अकाउंट Bihar News: बिहार में पशुओं को हो रही है यह खतरनाक बीमारी, जानिए... लक्षण और बचाव के उपाय Bihar Weather: बिहार में बिजली गिरने और तेज हवा की चेतावनी, 21 अगस्त से बारिश में बढ़ोतरी के संकेत बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार

'अपने मुहं मियां मिठ्ठू ...; BJP प्रदेश अध्यक्ष का अनोखा बयान, कहा - सभी पार्टी करती है जात-पात, राजनीति का स्तर घटिया; मैं सबसे अच्छा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 Aug 2024 01:00:04 PM IST

'अपने मुहं मियां मिठ्ठू ...; BJP प्रदेश अध्यक्ष का अनोखा बयान, कहा - सभी पार्टी करती है जात-पात, राजनीति का स्तर घटिया; मैं सबसे अच्छा

- फ़ोटो

बिहार भाजपा के नए नवले प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक बड़ा ही अनोखा बयान दिया है। यह अपने मुहं मियां मिठ्ठू बनने के चक्कर में खुद के सहयोगियों पर भी अनोखा बयान दिए हैं। इन्होंने कहा है कि वर्तमान में राजनीति का स्तर काफी नीचे गिर गया है। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपनी विरोधी पार्टी बल्कि खुद की पार्टी और सहयोगी पार्टी पर भी ऐसा करने का आरोप लगाया है। 


दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजनीति का स्तर बेहद ही घटिया हो चुका है। सभी पार्टियां समाज को जात-पात और धर्म में बांट रही हैं। राजनीति की सोच भी बेहद गिरती जा रही है। यही कारण है कि सभी दल समाज को जात-पात, धर्म में बांट रहे हैं।’ उनकी यह बात न सिर्फ राजद और कांग्रेस के लिए बल्कि भाजपा, जदयू और लोजपा (आर) के साथ ही साथ हम के लिए भी थी। 


इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं नेता के ही रुप में बोल रहा हूं...नहीं तो कभी-कभी होता है कि दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। मैं कह रहा हूं कि सभी राजनीतिक दल एक माहौल बनाते जा रहे हैं कि उनको सत्ता किसी तरह मिल जाए। मैं उपर वाले से आज सिर्फ यही दुआ करता हूं कि आप उपर से सिर्फ यहीं आदेश दें कि नेतागिरी करने के लिए, सत्ता पाने के लिए हम आपस में समाज में नहीं बंटे। आज इतना ही कहना है।' दिलीप ने यह कहा कि 'मैं कोई एक दल पर आरोप नहीं लगा रहा हूं। 


मालूम हो कि, दिलीप जायसवाल कलवार जाति से ताल्लुक रखते हैं। इनकी केंद्रीय नेतृत्व से भी खासी नजदीकियां हैं। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी करीबी माना जाता है। लिहाजा यह बिहार की एनडीए सरकार में राजस्व मंत्री हैं। वे 2009 में पहली बार एमएलसी बने थे. उसके बाद वे अब तक तीसरी बार विधान परिषद सदस्य चुने गए हैं। लेकिन, सवाल यह है कि जब उन्हें इस बात की जानकारी है की अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है तो फिर ऐसा बयान क्यों? क्या वह सच में अपने मुहं मियां  मिठ्ठू बन रहे हैं या फिर संगठन ही शक्ति मानने वाली पार्टी ने कुछ लंबा प्लान किया है आगामी चुनाव को लेकर? 


बहरहाल, अब बात कुछ भी हो लेकिन जिस तरह से दिलीप ने यह बयान दिया है इससे न सिर्फ विरोधी की टेंशन बढ़ने बल्कि खुद के सर भी ओले पड़ सकते हैं। क्योंकि विपक्ष इसे बैठे -बिठाए मुद्दा बना सकती है और कह सकती है कि जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ही खुद यह कह रहे हैं कि पार्टी जात-पात करती है और राजनीति का स्तर गिर गया है तो फिर इनपर आखिर भरोसा क्यों किया जाए। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है की दिलीप को कोई बड़े पदाधिकारी से प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह निर्देश मिला हो और वह इसका पलान कर रहे हो। अब बात जो भी है कि लेकिन इस तरह का बयान राजनीतिक अस्थिरता कायम कर सकती है।