1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Mon, 28 Nov 2022 12:44:46 PM IST
- फ़ोटो
ARA : खबर आरा से है, जहां आरा मंडल कारा में ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है। पांच घंटे तक जेल में ये छापेमारी चली। इसमें डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीओ, डीएसपी समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहे। रेड के वक्त सभी वार्डों की सघन जांच की गई। छापेमारी के दौरान जेल से आठ मोबाइल, पांच सिमकार्ड, चार मोबाइल चार्जर, एक कैची समेत कई तरह के आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल में कुछ आपत्तिजनक सामान मौजूद है। इसके बाद बिना देरी किए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। रेड के दौरान कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। पांच घंटे की छापेमारी में पुलिस ने जेल से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है, जिसमें मोबाइल, सिमकार्ड चार्जर और कैंची बरामद है।
आपको बता दें, सुबह 6 बजे से पुलिस की ये छापेमारी चल रही है। कई सामान बरामद होने के बाद अब एफआईआर दर्ज की जा रही है। वहीं, पुलिस कई लोगों से पूछताछ भी कर रही है। भोजपुर डीएम राज कुमार ने कहा है कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।