लॉकडाउन के दौरान आरा में 23 साल के युवक का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: K.K.SINGH Updated Mon, 25 May 2020 07:49:04 AM IST

लॉकडाउन के दौरान आरा में 23 साल के युवक का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

ARA : इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां लॉकडाउन में भी बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी आए दिन पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

ताजा मामला जिले के सहार थाना इलाके के एकवारी गांव की है, जहां अपराधियों ने एक 23 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं इस वारदात में एक अन्य शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

जानकारी के अनुसार यह मर्डर आपसी विवाद की घटना में अंजाम दिया है. मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. वहीं हत्या की जानकारी होने पर पुलिस एकवारी गांव में पहुंच जांच में जुट गई है.