1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 16 Aug 2019 07:56:51 AM IST
- फ़ोटो
DESK: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट आज दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. पहली याचिका में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने का विरोध किया गया है. वहीं दूसरी याचिका में कश्मीर में पत्रकारों से सरकार का नियंत्रण हटाने की मांग की गई है. पहली याचिका एमएल शर्मा ने डाली है, जिसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर से सरकार ने आर्टिकल-370 हटाकर मनमानी की है, उसने संसदीय रास्ता नहीं अपनाया, राष्ट्रपति का आदेश असंवैधानिक है. वहीं दूसरी याचिका कश्मीर टाइम्स की संपादक अनुराधा भसीन ने दायर की है. इस याचिका में कहा गया है कि अनुच्छेद-370 खत्म होने के बाद पत्रकारों पर लगाए गए नियंत्रण हटाए जाएं.