ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

असामाजिक तत्वों ने मंदिर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, एक्शन में आई पुलिस

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Jan 2024 08:35:45 AM IST

असामाजिक तत्वों ने मंदिर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, एक्शन में आई पुलिस

- फ़ोटो

KATIHAAR : बिहार के कटिहार में एक बार फिर से सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि यहां कुछ असमाजिक तत्वों ने मूर्ति तोड़कर अन्य समुदाय के लोगों को उकसाने का काम किया। वहीं, प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने मनिहारी-कटिहार मुख्य मार्ग में तेरासी टोला के समीप जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस प्रसाशन की टीम एक्शन में आ गई। 


मिली जानकारी के अनुसार, कटिहार जिले में मनिहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला मनोहरपुर वार्ड नंबर-16 एवं महियारपुर (लखपुरा) स्टेशन के समीप शरारती तत्वों ने मंदिर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा की तोड़ दी। इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क और रेलवे ट्रैक पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। तनाव देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर स्थिति को नियंत्रित किया।


वहीं, प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने मनिहारी-कटिहार मुख्य मार्ग में तेरासी टोला के समीप जाम कर दिया। इसके साथ ही कुछ लोगों ने तेजनारायनपुर मनिहारी कटिहार रेलखंड के महियारपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। बीच ट्रैक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।


इसके बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर सबसे पहले क्षतिग्रस्त प्रतिमा पर पहरा लगाया। स्थानीय लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से मंदिर कमेटी को बनाया गया। पुलिस को स्थानीय लोगों ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया। उसके बाद पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने में जुट गई है। आक्रोशित लोगों को काफी समझाने के बाद पुलिस प्रशासन ने दोनों जगहों से जाम को हटवाया और रेलवे ट्रैक-हाईवे पर यातायात को चालू कराया।  घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस मामले में हर बिंदु पर जांच कर रही है। 


उधर, इस संबंध में एसडीओ कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि सूचना मिलने पर जांच-पड़ताल की गई। स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को फिलहाल नियंत्रण में कर लिया है। माहौल बिगाड़ने वालो को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।