1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Sep 2023 10:10:48 PM IST
- फ़ोटो
DESK: लगातार हो रही बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी शुरू ही नहीं हो पाई। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले हैं। पाकिस्तान की टीम कुल 3 पॉइंट के साथ सुपर 4 में पहुंच गई है।
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का टारगेट दिया था लेकिन बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी शुरू भी नहीं हो सकी। पहली पारी 7:44 बजे खत्म हुई थी, 8:14 बजे तक दूसरी पारी शुरू होनी थी लेकिन लगातार हो रही बारिश ने मैच में खलल डाल दी।
मैच का कटऑफ टाइम रात 10:27 तय किया गया था। यानी इस समय तक मैच दोबारा शुरू हो जाता तो पाकिस्तान की पारी में कम से कम 20 ओवर हो पाते। वनडे मैच नतीजा सामने आने के लिए 20 ओवर का खेल जरूरी है हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण मैच रद्द करने का फैसला ले लिया गया।