1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 07 Aug 2019 02:44:02 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के दौरान निर्मोही अखाड़ा से विवादित जमीन पर कब्जे से जुड़ा दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है। कोर्ट के इस निर्देश पर निर्मोही अखाड़े के वकील ने खुलासा किया है कि दस्तावेज की चोरी 1982 में ही डकैतों ने कर ली। दरअसल सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने निर्मोही अखाड़ा को यह निर्देश दिया कि वह सरकार द्वारा 1949 में जमीन का अटैचमेंट करने से पहले उसके मालिकाना हक को साबित करने के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराएं। चीफ जस्टिस के इस निर्देश पर निर्मोही अखाड़ा के वकील ने कोर्ट में बताया कि वर्ष 1982 में हुई डकैती की एक घटना के दौरान दस्तावेज गायब हो गए। कोर्ट ने निर्मोही अखाड़ा से यह पूछा है कि राम जन्मभूमि का दिसंबर 1949 में सरकार की तरफ से किये गए अधिग्रहण के फैसले को चुनौती देने के पीछे क्या आधार है?