1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 18 Sep 2019 05:56:22 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में 26वें दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मुद्दे पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने 18 अक्टूबर तक बहस पूरी होने की डेडलाइन तय कर दी है. इस मसले पर 27 सितंबर तक मुस्लिम पक्षकार अपनी बहस पूरी कर लेंगे. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि 'एक महीने में बहस पूरी करने के लिए सभी पक्षों को कोशिश करनी पड़ेगी. जरूरत पड़ी तो हम शनिवार को भी सुनवाई के लिए तैयार हैं. इसके बाद हमें फैसला लिखने के लिए चार हफ्तों का समय मिलेगा.' चीफ जस्टिस ने कहा कि 'मध्यस्थता को लेकर उन्हें पत्र मिला है. अगर पक्ष आपसी बातचीत से मसले का समझौता करना चाहते हैं तो इसे कोर्ट के समक्ष रखे. आप मध्यस्थता कर सकते हैं. इसकी गोपनीयता बनी रहेगी.'