अयोध्या में मिली हार पर CM सरमा ने दी पहली प्रतिक्रिया : कहा - कहीं जीतेंगे तो कहीं हारेंगे भी : PM तो मोदी ही रहेंगे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Jun 2024 02:07:33 PM IST

अयोध्या में मिली हार पर CM सरमा ने दी पहली  प्रतिक्रिया : कहा - कहीं जीतेंगे तो कहीं हारेंगे भी : PM तो मोदी ही रहेंगे

- फ़ोटो

DESK : लोकसभा चुनाव का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके बाद जिस लोकसभा सीट की चर्चा सबसे अधिक हो रही है वह है अयोध्या और इसकी वजह है बीजेपी का यहां से चुनाव हार जाना। इसके बाद भाजपा को लेकर तरह -तरह की बात कही जा रही हैं। अब इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।


हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, कि देश में कुल 543 लोकसभा सीट हैं। ऐसे में कहीं जीतेंगे तो कहीं हारेंगे भी। लेकिन पीएम तो नरेंद्र मोदी ही बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बन रहे हैं। वे चौथी बार भी पीएम बनेंगे। हिमंता बिस्वा सरमा शनिवार को अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे और इसी दौरान उन्होंने यह बातें कही। 


उन्होंने कहा कि देश में कुल 543 लोकसभा सीटें हैं। कहीं हारेगा, कहीं जीतेगा। मोदी तो पीएम हो ही गए। भगवान राम के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बन रहे हैं। इससे पहले जवाहर लाल नेहरू तीन बार पीएम बने थे। लेकिन मुझे खुशी है कि मोदी चौथी बार भी पीएम बनेंगे। हिमंता बिस्वा सरमा ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि अचानक देश में ईवीएम और चुनाव आयोग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बंद हो गए हैं। किसी को कोई आइडिया है कि ऐसा क्यों हुआ? मुझे इसे लेकर चिंता हो रही है।  


बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने कुल 293 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसमें बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है। हालांकि देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहां बीजेपी सिर्फ 33 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी है। जबकि एनडीए को 36 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, INDIA गठबंधन के खाते में कुल 43 सीटें आई हैं। अकेले सपा ने ही 37 सीटों पर जीत हासिल की है।