1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Dec 2022 07:41:13 AM IST
- फ़ोटो
SARAN : इस वक़्त की बड़ी खबर बिहार के छपरा से आ रही है, जहां शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई। जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना छपरा ज़िले के इसुआपुर थाना क्षेत्र की है, जहां जहरीली शराब से पांच लोगों मौत हो गई। फिलहाल दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। एक साथ पांच लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतकों की पहचान कुणाल कुमार सिंह, पिता जदू सिंह (मसरख जदू मोड़), रामजी साह, पिता गोपाल साह (शास्त्री टोला मशरक), विचेंद्र राय पिता नृसिग राय (दोयला ईशुआपुर), मनोज कुमार सिंह, पिता वकील सिंह (दोयला ईशुआपुर), गणेश राम पिता हरेंद्र राम (मशरक),
अमित रंजन, पिता विरेंद्र कुमार सिन्हा (दोयलाईशुआपुर)