1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Aug 2022 09:12:02 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बड़ी खबर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी हुई है। लालू यादव अब पटना नहीं आ रहे हैं। कल तक उनके पटना आने की खबर थी, लेकिन अब लालू की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उनका पटना आना कैंसिल हो गया है।
लालू के पटना आने से जुड़ी जो ताज़ा जानकारी फर्स्ट बिहार को मिली है, उसके मुताबिक़ लालू यादव ने पटना आने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन अचानक उनकी तबीयत थोड़ी खराब हो गई, जिसके बाद अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि अब लालू पटना नहीं आऐंगे। उनके पटना आने को लेकर अब तक कोई सूचना नहीं आई है। दरअसल, आज महागठबंधन की सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है। ऐसे में अगर लालू पटना नहीं आएंगे तो वे इस समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे।
हालांकि, फिलहाल लालू के पटना नहीं आने से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें, आज 11.30 बजे से मंत्रिमंडल विस्तार शुरू हो जाएगा। इसको लेकर एक तरफ जहां विधायकों का जुटान अब से थोड़ी देर में शुरू हो जाएगा तो वहीं दूसरी ओर लालू के पटना आने से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।