1st Bihar Published by: RAJKUMAR Updated Sat, 27 Apr 2024 11:51:47 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर निकल कर समाने आ रही है। जहां तीन युवक और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा कतरीसराय इलाके के तारा बीघा इलाके का बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल क़याम हो गया है। फिलहाल घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और मौत की खबर मिलते ही हार्डअटैक से भाभी की भी मौत हो गई। मृतक में पंकज राम, गुलशन कुमार और अजय कुमार शामिल है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है।
वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगो ने बताया कि 3 युवक कतरी सराय थाना क्षेत्र के तारा बीघा तालाब में हाथ धोने के लिये गया था। जहां बिजली का तार बिछाया हुआ था। उसी बिजली के तार से तीनों को करेंट का झटका लगा और पानी भरे तालाब में चला गया। जिसके बाद डूबने से तीनों की मौत हो गई। वहीं, अपने देवर के मौत की खबर जब भाभी को लगी तो उसकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
उधर, इस घटना की पुष्टि करते हुए राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि तीनों युवकों को पहले बिजली का करेंट लगा और जिससे तालाब में गिर गया और तीनों की मौत डूबने से हो गई। इस दौरान पंकज नामक युवक की भाभी का हार्ट अटैक से मौत हो गई।