1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Mon, 09 Nov 2020 01:43:46 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI : जिले के चकाई यूको बैंक में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पद पर कार्यरत एक बैंककर्मी का शव सोमवार की सुबह कमरे से संदिग्ध हालत में मिली. जिसके बाद हड़कंप मच गया.
मामले की जानकारी मिलती ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक यूको बैंक में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर तैनात था.
साल 2000 से यूको बैंक में कार्यरत अमरनाथ कुमार रोज की तरह खाना खाकर अपने यूको बैंक स्थित एक कमरे में सोने के लिए चले गए थे. सोमवार की सुबह जब देर तक नहीं उठे तो बैंक के लोगों ने उन्हें जगाने की कोशिश की. लेकिन कमरे का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद कुछ लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि बैंक कर्मी का शव पलंग पर पड़ा हुआ था और मुंह से झाग निकल रहा था.घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.