PATNA: बिहार सरकार में तेजस्वी यादव की स्थिति क्या है, इसका अंदाजा आज नीतीश कुमार के बयान से लगाइये. नीतीश कुमार ने आज तेजस्वी यादव को अपने बगल में खड़ा कर 30 सेकेंड में तीन दफे उन्हें बेचारा कहा. इस दौरान सबसे दिलचस्प था-तेजस्वी यादव के चेहरे की प्रतिक्रिया को देखना. उनके चेहरे पर झेंप मिटाने वाली मुस्कुराहट तैर रही थी.
बेचारे तेजस्वी
मामला कैबिनेट की बैठक से जुड़ा है. बिहार सरकार में कैबिनेट की बैठक अमूमन मंगलवार को होती है. लेकिन इस दफे नीतीश कुमार ने सोमवार को ही कैबिनेट की बैठक बुला ली थी. एक दिन पहले कैबिनेट की बैठक बुलाने के फैसले से कई तरह की चर्चायें हो रही थीं. नीतीश कुमार से आज मीडिया ने सवाल पूछा. इसके बाद उन्होंने सफाई दी-“बेचारे डिप्टी सीएम के कारण एक दिन पहले कैबिनेट की बैठक बुलायी है औऱ कोई बात नहीं है.”
30 सेकेंड में तीन बार बेचारा
नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा- “डिप्टी सीएम ‘बेचारे’ को बाहर जाना था. हम कहे कि न तुम रहो. त इसी की सुविधा के लिए हम आज कर दिये हैं. कल के बदले आज कर दिये हैं साढ़े तीन बजे. ये ‘बेचारा’ नहीं था कल . हम कहे-ओ..कल तुम नहीं हो त आजे हम कर दिये. नार्मली तो हम मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करते हैं. आज इसलिए कर दिये हैं कि ये ‘बेचारे’ बाहर जा रहे हैं.”
इस दौरान तेजस्वी यादव भी बगल में खड़े थे. उनके चेहरे का भाव देखने लायक था. उनके चेहरे पर झेंप वाली मुस्कुराहट थी. तेजस्वी कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे. नीतीश बेचारा, बेचारा बोले जा रहे थे. वैसे बता दें कि नीतीश कुमार ने जब सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलायी थी तो अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. कई मीडिया हाउस ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने से लेकर जातीय जनगणना सार्वजनिक होने की खबरें चलानी शुरू कर दी थी. नीतीश कुमार ने ऐसी तमाम खबरों को गलत करार दिया.