1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Mon, 16 Mar 2020 12:41:27 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगुसराय के बीएसएस कॉलेजियट प्लस दू स्कूल में जल्द ही एकलव्य योजना की शुरुआत की जाएगी. यह जिले का पहला स्कूल है जिसका चयन एकलव्य सेंटर के लिए किया गया है.
इसके तहत स्कूल के 20 छात्रों को कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान छात्रों के रहने-खाने की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी. छात्र एवं युवा कल्याण और कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अधिकारियों ने बीएसएस कॉलेजियट का निरीक्षण किया.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत संचालित एकलव्य योजना के लिए इस स्कूल का चयन किया गया है. विभाग के अधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि यह जिले का पहला स्कूल है जिसका चयन एकलव्य सेंटर के लिए हुआ है. विभाग इसका सर्वेक्षण कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह सेंटर आवासीय प्रकृति का होगा और प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूरे साल चलेगा.