करंट लगने से युवक की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली जान

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Thu, 12 Mar 2020 07:37:17 AM IST

करंट लगने से युवक की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली जान

- फ़ोटो

BEGUSARAI:  एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. जहां शौंच करने जा रहे हैं युवक बिजली के टूटे तार के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव की है.

मृतक युवक की पहचान संजात निवासी राजीव साह का पुत्र संजय कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि वह अपने घर से शौच के लिए खेत की ओर जा रहा था. उसी वक्त बिजली की खंभे से झूल रहे तार की चपेट में आ गया. 

जब तक लोग कुछ समझ पाते या फिर पीड़ित को मदद कर पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.