बेगूसराय : 6 दिन से लापता युवक का गड्ढे में मिला शव, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Dec 2020 10:15:26 AM IST

बेगूसराय  : 6 दिन से लापता युवक का गड्ढे में मिला शव, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बेगूसराय में छह दिन से लापता युवक का शव पानी भरे गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गई.  घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के तेमुहं पास की है. मृतक युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर गांव निवासी रामप्रवेश महतो के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि अमन पिछले 6 दिन  से  लापता था. परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. आखिरकार परिजनों ने भगवानपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका.

मंगलवार की देर शाम युवक का शव पानी भरे गड्ढे में मिला जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और बुधवार की सुबह भगवानपुर में सड़क जाम कर दिया. गुस्साए लोग पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण हत्या हुई है. फिलहाल भगवानपुर थाने की पुलिस  घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं.