1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sun, 25 Oct 2020 08:00:08 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : सहरसा से गंगा स्नान के लिए सिमरिया घाट जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
हादसे के तुरंत बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कई की हालत नाजुक है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा चौक स्थित एसएच 55 की है.मृतकों की पहचान शांति देवी और रंजू देवी के रुप में की गई है.सहरसा के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 8 बरियाही निवासी रूदल राम , अभिनंदन कुमार, शिवकुमार राम सहित चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गया.
घायलों ने बताया कि वे सभी सहरसा से सिमरिया घाट स्नान करने के लिए शनिवार की शाम निकले थे, तभी बेगूसराय के रजौड़ा पहुंचते ही ऑटो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके बाद ऑटो पलट गई. जिसमें ऑटो सवार सभी लोग घायल हो गए. जिसमें से दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई.