बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 3 को रौंदा, मां-बेटी की मौत

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sun, 01 Mar 2020 05:20:09 PM IST

बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 3 को रौंदा, मां-बेटी की मौत

- फ़ोटो

BEGUSARAI: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीन लोगों को रौंद डाला है. इस घटना में मां और बेटी की मौत हो गई. हादसे में महिला के पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना मंझौल थाना क्षेत्र की है. 

मृतक  मालीपुर निवासी रंजीत चौधरी की रीना देवी और उसकी 9 महीने की बच्ची बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक वह अपने भाई श्यामसुंदर के साथ बाइक से अपने मायके  मुजफरा से अपने ससुराल मालीपुर जा रही थी. तभी सत्यारा चौक के पास गढ़पुरा की तरफ जा रहे अनियंत्रित मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे महिला और उसकी बेटी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

महिला का भाई श्यामसुंदर घायल हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने श्यामसुंदर को स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. फिलहाल आक्रोशित लोगों ने बेगूसराय- रोसड़ा एसएच 55 को जाम कर हंगामा कर रहे हैं.