Bihar election: मंच टूटने की घटना: मोकामा में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह धड़ाम से गिरे, जनसभा में अफरा-तफरी बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने क्यों बनाई दूरी? कांग्रेस के कैंडिडेट भी हो रहे हैरान; जानिए क्या है वजह राजधानी पटना के इन घाटों पर आप भी दे सकते हैं अर्घ्य, जानिए क्या है तैयारी और घाट जाने का रास्ता Bihar News: इतने लाख प्रवासी नहीं देंगे बिहार विधानसभा चुनाव में वोट, जानें क्या है वजह? Crime News: छठ पूजा मनाने बिहार गया था परिवार, इधर घर में हो गई ₹लाखों की चोरी Bihar News: नहाय खाय के दिन बिहार के अलग-अलग जिलों में 11 की मौत, स्थानीय लोगों में शोक की लहर Patna News: पटना में 2 दिन तक यह सड़कें बंद, जानें लें अब किस मार्ग से होकर गुजरेंगी गाड़ियां; जानिए Bihar Election 2025: दांव पर नीतीश के मंत्रियों की साख,पार होगी नैया या तेजस्वी के योद्धा मार लेंगे मैदान; जानिए क्या है समीकरण Bihar News: छठ घाटों पर कार्बाइड गन और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, जारी हुआ सख्त निर्देश; नहीं मानने पर होगी कार्रवाई Bihar Weather: छठ पूजा के दौरान बिहार में तेज बारिश, चक्रवाती तूफान बढ़ाएगा लोगों की मुश्किलें
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Apr 2024 12:37:56 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक ताजा जानकारी बेगूसराय से सामने आ रही है। जहां एक स्कॉर्पियो पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया है। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में एक बार फिर बाइक सवार बदमाशों ने स्कार्पियो सवार एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए एलेक्सीया अस्पताल में भर्ती कराया है। यह घटना बरौनी थानाक्षेत्र के मोती चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप का है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। जबकि, घटनास्थल से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को बरामद भी किया है।
वहीं, मृतक की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र के मालती गाँव निवासी बलराम चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार चौधरी उर्फ सोनू के रूप में हुई है। बदमाशों ने उसके बाएं जांघ में गोली मारकर घायल कर दिया है। जिससे जांघ की मुख्य नस कट गई है और उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुईं है। बताया जा रहा है कि मालती से बिहट जाने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने आपसी रंजीश में इस घटना को अंजाम दिया है।
इस घायल युवक की मां ने बताया कि इस युवक के चचेरे भाई द्वारा लगातार घर पर चढ़कर धमकी दी जा रही थी। इसी कड़ी में सुबह में एक बार फिर फेसबुक पर वंश को मिटा देने की धमकी दी थी। मेरा बेटा शाम को घर से स्कॉर्पियो लेकर बिहट के लिए निकला था। तभी घर से वह उसका पीछा करते हुए पेट्रोल पंप के समीप स्कॉर्पियो पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें मेरे बेटे को गोली लगी है। घटना के बारे में मुझे फोन पर जानकारी मिली कि मेरे बेटे को मोती चौक के पास गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही मैं घटनास्थल पर पहुंची और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल की मां ने कहा कि इस घटना का आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसका चचेरा भाई ही है। जो लगातार धमकी देता है कि तुम्हारे मासूम बच्चों के साथ दुष्कर्म करके उसे जान से मार देंगे। पत्नी को भी उठाकर ले जाने की धमकी देता है। उन्होने कहा कि मेरा बेटा तीन महीने पहले शराब के साथ जम्मूई थाना में पकड़ाया था और तीन महीने तक वह जेल में कैद रहा। मेरा बेटा अपने चचेरे भाई की शराब के कारण पकड़ा गया था। लेकिन जेल निकलते ही उसने उसका साथ छोड़ दिया था। उसी समय से दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई। फिर वह मेरे बेटे को जान मारने की धमकी देने लगा। उन्होने बताया कि 11 दिन पहले भी दोनों के बीच फायरिंग हुई थी और अलग-अलग थाने की पुलिस ने दोनो के वाहन को जब्त कर लिया।
घायल युवक की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसका चचेरा भाई लाखों की जमीन कौड़ी की भाव में हड़पना चाहता है। मंशा पूरा नहीं होने पर आरोपी मेरे इकलौते बेटे को मारना चाहता है। घर से निकलते ही उसके पीछे आरोपी पल्सर से निकला तो मां ने बेटे को फ़ोन करके बताया कि तुम्हारे पीछे निकला है। जख्मी युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है और एलेक्सिया निजी अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वही इकलौते पुत्र की सलामती के लिए उसकी मां पुलिस से न्याय मांग रही है।
इस मामले में एसपी मनीष ने बताया कि घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए शिव पार्वती लाइन होटल के पास से एक स्कॉर्पियो को बरामद किया गया है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए गोली लगने के कारण का सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। FSL की टीम बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई जा रही है।