भागलपुर: कोसी दियारा में कटाव से नदी में समाया घर

1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 14 Aug 2019 08:13:15 AM IST

भागलपुर: कोसी दियारा में कटाव से नदी में समाया घर

- फ़ोटो

BHAGALPUR: भागलपुर के नवगछिया में कोसी दियारा में कटाव की वजह से एक घर नदी में समा गया. नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के गोविंदपुर गांव में कोसी नदी ने दर्जनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया है. कटाव के कारण चंद पलों में एक घर गिरकर नदी में विलीन हो गया. कोसी नदी में लगातार हो रहे कटाव से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग अपने सामान को बचाने के लिये घरों को खाली कर रहे हैं साथ ही मकान की ईंटों को पानी में समाने से बचाने के लिये खुद से कोशिशें कर रहे हैं. उधर कटाव रोकने के लिए महिलाएं नदी किनारे बैठकर पूजा-पाठ कर रही हैं. भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट