1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Sun, 29 Mar 2020 08:42:22 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: लॉकडाउन में रोक के बाद भी ट्रक चल रहा था. जैसे ही ड्राइवर ने पुलिस को देखा तो वह तेज रफ्तार ट्रक लेकर भागने लगा. इस दौरान उसने ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी. जिससे एक जवान की मौत हो गई. हादसे में एक जवान घायल हो गया है. यह घटना जीरो माइल के पास की है.
घायल जवान को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
घायल जवान को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती दलबल के साथ अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मृतक सिपाही खगड़िया जिला का रहने वाला हैं और घायल सिपाही गया का रहने वाला है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर रामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
हादसे के बारे में बताया जा रहा है जीरोमाइल थाना की पुलिस जीप चौक पर खड़ी थी कि इसी दौरान मिर्जा चौकी से गिट्टी और डस्ट लेकर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी पुलिस जीप पर ड्यूटी के दौरान बैठे पुलिस कर्मी मधु कुमार की मौके पर ही मौत हो गया है और एक सिपाही अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.