1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Aug 2022 03:52:49 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहार में तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बीजेपी में जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। जेडीयू से इस्तीफा दे चुके आरपीसी सिंह का नालंदा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान आरपीसी भगवा धारण किए नजर आए। आरसीपी सिंह मंगलवार को नालंदा के सिलाव पहुंचे थे।
दरअसल, आरसीपी सिंह मंगलवार को उनके किसी मित्र की मां का निधन होने पर उनके घर जा रहे थे। इसी दौरान सिलाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भगवा वस्त्र देकर आरसीपी सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर आरसीपी सिंह ने तो ज्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन बीजेपी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ने कहा कि आरसीपी सिंह का BJP कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाना इस बात का संकेत है कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।
बता दें कि जेडीयू में रहते हुए उनपर पर का दुरूपयोग कर संपत्ति अर्जीत करने का आरोप लगा था। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पत्र जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। जिसके बाद आरपीसी सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। आरसीपी ने जेडीयू के डूबता हुआ जहाज बताया था और कहा था कि नीतीश कुमार सात जनम में प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। इधर,जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि आरसीपी सिंह जेडीयू में बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे।