ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: पटना में दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ का निर्माण, 5,676 करोड़ के प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगेंगे इतने साल Patna Guwahati flight: पटना से गुवाहाटी और हैदराबाद की सीधी उड़ानें शुरू, सफर होगा आसान और किफायती Bihar News: विधायकों को इस महीने मिलेगा आवास, जानिए किन -किन सुविधाओं का मिलेगा लाभ Operation sindoor Upadate: एयर स्ट्राइक के बाद क्या बंद होंगे बैंक, शेयर बाजार और ट्रेन सेवाएं? जानिए देश में मौजूदा हालात Operation Sindoor: अब तक 90 से ज्यादा आतंकी ढेर, पाकिस्तानी सेना की ट्रेनिंग टीम भी बनी शिकार, बढ़ सकते जहन्नुम जाने वालों के आंकड़े Pakistan air strike : एयर स्ट्राइक की आई तस्वीरें, हॉस्पिटल में मची अफरा तफरी Operation Sindoor: बाज’ बनकर बरसे भारतीय ड्रोन: ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार हुआ 'लॉइटरिंग म्यूनिशन' का इस्तेमाल,करीब 90 आतंकी ढेर Operation Sindoor: पाक आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद अभी और होगा एक्शन? रद्द की गई कई उड़ानें India Attacked Pakistan: भारत का निशाना बहावलपुर क्यों बना? जैश का गढ़, लश्कर का अड्डा Operation Sindoor: भारत का पाक आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला, 9 अड्डे तबाह, पाकिस्तान में हड़कंप

भक्तों को लेकर शिर्डी जा रहे टूरिस्ट बस और ट्रक के टक्कर में 10 की मौत, 35 हुए घायल

1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Jan 2023 11:37:39 AM IST

भक्तों को लेकर शिर्डी जा रहे टूरिस्ट बस और ट्रक के टक्कर में 10 की मौत, 35 हुए घायल

- फ़ोटो

DESK : पुरे देश में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसे की संख्यों में इजाफा देखने को मिला है। देश के अंदर आए दिन किसी ने किसी जगहों से सड़क हादसे मन मौत की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। हालांकि, सड़क हादसों पर नियंत्रण को लेकर भारत और राज्य दोनों सरकार जागरूकता अभियान भी समय दर समय चलाया जाता रहा है। लेकिन, इसके बाबजूद लोगों द्वारा इन नियमों की अनदेखी की जा रही है। इसी कड़ी में अब बड़ी खबर सड़क हादसे से ही निकल कर सामने आई है। जहां एक ट्रक और टूरिस्ट बस के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है, जिसमें 10 लोगों की मौत की सुचना निकल कर सामने आ रही है। 


दरअसल, पुछले कुछ दिनों से सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिस तरह से पुरे देशों में सडकों का मायाजाल फैला है, उसी तरह सड़क हादसों की भी संख्या में इजाफा देखने को मिला है।  हालांकि, सरकार हर बार यह कह रही है कि गाड़ियों को ओवरस्पीड न चलाएं और गलत तरीके से ओवरटेक न करें  लेकिन, इसके बाबजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।  अब इसी का एक उदाहरण महाराष्ट्र में देखने को मिला है।  जहां मुंबई से शिर्डी आ रही टूरिस्ट बस की नासिक-शिर्डी हाईवे पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस बस में कुल 45 यात्री सवार थे। 10 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। वहीं हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी साईंबाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घायलों में से भी कुछ लोगों की हालत बेहद  गंभीर बताई जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार, आज अहले सुंबह एक टूरिस्ट बस साईं बाबा के भक्तों को लेकर मुंबई से शिर्डी जा रही रही थी। इसी दौरान नासिक-शिर्डी हाईवे पर सामने से आ रही बेलगाम ट्रक से टक्कर हो गई। जिस समय घटना हुई उस वक्त इस बस में कुल 45 यात्री सवार थे। जिसमें से 10 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में 35 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। वहीं, इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक-शिर्डी हाईवे पर हुए बस हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने संबंधित अधिकारियों को घटना की जांच के आदेश दिए हैं।


इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन से आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बस में मुंबई के अंबरनाथ के यात्री सवार थे, जो शिर्डी दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा पाथेर गांव के पास हुआ जो सिन्नर-शिरडी हाईवे पर पड़ता है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि बस और ट्रक दोनों ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर मौजूद है।