ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान

भोजपुर में बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों का फेरबदल, कई नए पुलिस अधिकारियों को मिली थाने की कमान

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Fri, 02 Dec 2022 08:35:51 AM IST

भोजपुर में बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों का फेरबदल, कई नए पुलिस अधिकारियों को मिली थाने की कमान

- फ़ोटो

ARA : भोजपुर में बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों का फेरबदल किया गया है।  बढ़ते अपराध को नियंत्रण करने के लिए और कुछ थानाध्यक्षों के कार्यकाल पूरा होने पर नए पुलिस निरीक्षक और पुलिस अवर निरीक्षक को थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने 2018 बैच के तेज तर्रार अधिकारियों पर भी विश्वास जताते हुए उन्हें थानाध्यक्ष बनाया है। आपको बता दें कि जिले के टाउन थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ने के बाद वहां के थानाध्यक्ष अनिल सिंह को निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद से टाउन थाना में थानाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। 




एसपी संजय कुमार ने विश्वास जताते हुए पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार को जगदीशपुर से बदल कर उन्हें आरा टाउन थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया है। वहीं गौतम कुमार को सदर अंचल से कोइलवर अंचल, कमलेश्वर कुमार को कोइलवर अंचल से बिहिया अंचल एवं अतिरिक्त प्रभार सदर अंचल, दयानंद प्रसाद को बिहिया अंचल से पीरों अंचल, विलास पासवान को पिरो अंचल से थानाध्यक्ष जगदीशपुर, आशीष कुमार साह को सीकर हटा थाना से तीयर थाना प्रभास कुमार को इमादपुर थाना से गिद्धा ओपी अध्यक्ष, शिवेंद्र कुमार को हसनबाजार ओपी से सहार थानाध्यक्ष, बृजेश कुमार को अगिऑव बाजार थाना से कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष, संतोष कुमार रजक को गडहनी थाना से हसनबाजार ओपी अध्यक्ष, दीपक कुमार झा को संदेश थाना से डीआईयू, शाखा ज्योति कुमारी को अजीमाबाद थानाध्यक्ष, प्रमोद कुमार को सहार थाना से शाहपुर थानाध्यक्ष, पवन कुमार को चौरी थाना से सिकरहट्टा थानाध्यक्ष, अरविंद कुमार को कृष्णगढ़ थाना से अगिऑव बाजार थानाध्यक्ष, ओम प्रकाश को धनगाई थाना से इमादपुर थानाध्यक्ष, सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी को बहोरनपुर ओपी से धनगाई थानाध्यक्ष, मनोज कुमार को करनामेंपुर से आयर थानाध्यक्ष, पूनम कुमारी को गिद्धा ओपी से चांदी थानाध्यक्ष, राजीव रंजन कुमार को डीआईयू शाखा से गडहनी थानाध्यक्ष, अवधेश कुमार को डीआईयू शाखा से संदेश थानाध्यक्ष, मनीष कुमार को कोइलवर थाना से करनामेंपुर ओपी अध्यक्ष, कुमार रजनीकांत को डीआईयू से चौरी थानाध्यक्ष, प्रियंका कुमारी को चांदी थाना से एससी/एसटी थानाध्यक्ष, बड़हरा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह को बड़हरा थाना से बहोरनपुर ओपी अध्यक्ष तो वही सुरेश सिंह को हिंदी शाखा से पवना थानाध्यक्ष बनाया गया है। 




सभी नव पदस्थापित थानाध्यक्षों को थानाध्यक्ष बनाने के बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा की सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने नव पदस्थापित थाना में 24 घंटे के भीतर योगदान देते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। सभी पुलिस पदाधिकारी अपने नव पदस्थापना के लिए प्रस्थान करने से पूर्व सुनिश्चित कर लेंगे कि कांड माल खाना का प्रभार के साथ-साथ सभी दायित्वों का प्रभार देने के उपरांत ही प्रस्थान करेंगे स्थानांतरित पदाधिकारियों के द्वारा अंचल निरीक्षक थानाध्यक्ष एवं अनुसंधान के रूप में अपने संपूर्ण दायित्वों का प्रभार नहीं दिया जाता है तो, 24×7 के तर्ज पर संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल पुलिस निरीक्षक इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे तथा प्रभार एवं अनापत्ति प्रमाण की प्रति अधोहस्ताक्षरी को सीधे प्रेषित करेंगे आगामी अपराध निरोध गोष्टी से पूर्व नव पदस्थापन वाले दायित्वों से पूर्व परिचित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ सुनिश्चित करेंगे।